Punjab Panchayat Election Voting and Counting Update | पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग आज: 13937 पंचायतों के 1.33 करोड़ वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे; EVM का उपयोग नहीं – Punjab News
P

पंचायत चुनाव का जायजा लेतीं मोहाली की DC आशिका जैन और SSP दीपक पारीक।

पंजाब में गांवों की सरकार यानी पंचायत चुनाव के लिए आज (मंगलवार) सुबह आठ बजे से मतदान शुरू होगा। इस दौरान 1 करोड़ 33 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। राज्य में कुल 13937 ग्राम पंचायतें हैं। चुनाव बैलट पेपर के माध्यम से होंगे।

.

EVM का प्रयोग नहीं किया जाएगा। वहीं, बैलट पेपर पर नोटा का विकल्प रहेगा। चुनाव ड्यूटी में 96 हजार कर्मी लगाए गए हैं। पुलिस की तरफ से चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना होगी।

सारी चुनाव प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी पंचायत चुनाव की सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। निर्वाचन आयोग की तरफ से इस संबंधी सारे जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। अब उन्हें जिलों में अपने स्तर पर इंतजाम करने होंगे। वहीं, निर्वाचन आयोग की तरफ से भी सारी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी।

3798 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए ग्राम पंचायत चुनावों के सरपंच पद के उम्मीदवारों की ओर से कुल 20147 नामांकन वापस ले लिए गए हैं, जबकि पंच पद के 31381 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं। ऐसे में अब सरपंच पद के लिए 25588 और पंच पद के लिए 80598 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा 3798 सरपंच और 48861 पंच बिना किसी विरोध के चुने गए।

पंजाब में ऐसे होंगे पंचायत चुनाव।

पंजाब में ऐसे होंगे पंचायत चुनाव।

राशन कार्ड/ नीला कार्ड, पासबुक बैंक/डाकघर की तरफ से जारी (तस्वीर के साथ), सेहत बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी), सर्विस पहचान पत्र तस्वीर के साथ केंद्र व राज्य सरकार, पीएसयू सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों की तरफ से जारी, स्मार्ट कार्ड आरजीआई द्वारा, पेंशन दस्तावेज तस्वीर के साथ, अधिकारिक पहचान पत्र एमपी/एमएलए की ओर से जारी और यूनिक दिव्यांगता आईडी कार्ड (सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार) से भी वोट डाल सकेंगे।

एक नजर में पंचायत चुनाव पंचायत विभाग के मुताबिक एक पंचायत में 5 से 13 तक पंच होते हैं। एक सरपंच होता है। हर वार्ड में अलग-अलग कैंडिडेट खड़े हैं। 4 सितंबर तक वोटर सूची अपडेट है।

ड्राई डे और सरकारी छुट्टी घोषित पंजाब में पंचायत चुनाव के चलते आज पूरे पंजाब में गांव की सीमा के अंदर स्थित शराब ठेके बंद रहेंगे। सरकार की तरफ से सभी दफ्तरों, कॉलेजों में छुट्टी घोषित की गई है। वहीं, आज सेवा केंद्र भी बंद रहेंगे।

हाईकोर्ट तक पहुंचा चुनाव का मामला पंजाब में पंचायत चुनाव का मामला पंजाब एंड हरियाणा तक पहुंचा। क्योंकि, फरवरी में पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया था, लेकिन सरकार चुनाव नहीं करवा रही थी। फिर लोकसभा चुनाव होने की वजह से चुनाव लटक गए थे। इसके बाद यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा।

अदालत ने हाईकोर्ट में कहा कि अक्टूबर में चुनाव करवाए जाएंगे। इसके बाद 25 सितंबर को चुनाव का शेड्यूल घोषित किया गया, लेकिन एक हजार से अधिक याचिकाएं पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंची। कई स्तर पर चुनाव को चुनौती दी गई। किसी ने रिजर्वेशन तो किसी ने वार्ड बंदी, किसी ने नामांकन रद्द करने को चुनौती दी। इसके बाद सारी याचिकाओं को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया।


Source link

Leave a review

Reviews (0)

This article doesn't have any reviews yet.
Feedfront Bureau
Feedfront Bureau
media house, movie production, publisher, promoters, advertiser etc.
spot_img

Subscribe

Click for more information.

More like this
Related

जसवीर सिंह बंटी और तरुण मेहता ने पदवार ग्रहण किया।

चंडीगढ़ नगर निगम में नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर...