जय मधुसूदन जय श्रीकृष्ण फाउंडेशन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन तथा बॉटनी विभाग एम सी एम डी ए वी सेक्टर 36 ए चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण मंथन का आयोजन वन्य जीवन सप्ताह के उपलक्ष्य में 1 अक्टूबर को महाविद्यालय के मल्टी मीडिया हॉल में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के विषय में फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक चंडीगढ़ डिवीज़न के रिटेल सेल्स हेड श्री राजीव कुमार और महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशा भार्गव के साथ हुई।इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ के पंजाब विश्वविद्यालय और अन्य महाविद्यालयों के चयनित छात्र अपने विचार प्रस्तुत करेंगे और पर्यावरण मंथन में समस्या के साथ समाधान पर चर्चा होगी तथा मुख्य विंदु को भारत सरकार को प्रेषित किया जाएगा। फाउंडेशन के संस्थापक प्रभुनाथ शाही ने बताया कि पिछले वर्ष पंजाब विश्वविद्यालय के डॉ एस एस भटनागर सभागार में पर्यावरण संसद का आयोजन हुआ था जिसमे ट्राइसिटी के विभिन्न विद्यालयों के 45 चयनित विद्यार्थी अपने विचार हिन्दी,संस्कृत,पंजाबी और अंग्रेजी में प्रस्तुत किए तथा भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल,चंडीगढ़ के पूर्व सांसद श्री सत्यपाल जैन स्पीकर के रूप में उपस्थित रहे।पर्यावरण संसद के मुख्य विंदुओं को सुझाव के रूप में पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया था।
Manjit Singh