पटियाला पुलिस ने बच्चा चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिट्टू ने अपनी बेऔलाद बेटी के लिए 6 महीने के बच्चे को चुराया था। उसने अपने साथी पप्पू के साथ मिलकर यह वारदात की। एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बिट्टू की बेटी की शादी खरड़ की बस्ती मंडी में हुई थी। शादी के 10 साल बाद भी उसके बच्चा नहीं हुआ। पिता ने बेटी की इस स्थिति को देखते हुए बच्चा चोरी करने की योजना बनाई। 15 फरवरी की रात को दोनों आरोपियों ने बड़ी बारादरी स्थित एक झुग्गी से बच्चे को चुरा लिया। बिट्टू ने पप्पू को इस काम के लिए 50 हजार रुपए देने का वादा किया था।
बेटी को नहीं बनाया राज
बच्चे को चोरी करने के बाद बिट्टू ने उसे अपनी बेटी को सौंप दिया। बेटी को यह नहीं बताया कि बच्चा चोरी का है। महिला दो दिन से बच्चे की देखभाल कर रही थी। जब पुलिस बच्चे की तलाश में पहुंची, तब उसे सच्चाई का पता चला। थाना लाहौरी गेट के एसएचओ गगनदीप सिंह सिद्धू की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डॉक्टर नानक सिंह के अनुसार, दोनों आरोपी दो दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। बिट्टू इन दिनों सरहिंद रोड अनाज मंडी की झुग्गी में रह रहा था।